पानीपत: राजस्थानी परिवार सेवा समिति असहाय बच्चों को बांटी मिठाई व गुलाल

पानीपत, 14 मार्च (हि.स.)। होली के इस पावन अवसर पर पानीपत राजस्थानी परिवार सेवा समिति परिवार के संदस्यो ने भी जरूरतमंदों को सेक्टर 29 जी टी रोड से फ्लोरा वाली रोड पुलिस चौकी के सामने रह रहे परिवारों के के बच्चो को गुलाल के पैकेट व मिठाई के डब्बे बांटे। राजस्थानी परिवार के सचिव राजेंद्र खुराना और सह सचिव बजरंग सिंह ने कहा कि जब भी त्यौहार आता है तो सब लोग अपने घरों में मिठाई बनाते हैं और अन्य तैयारी शुरू कर देते है। जरूरतमंद लोगों जिनके पास साधनों की कमी होती है, और वो त्योहारों का पूरा आनंद नहीं ले पाते इसलिए हमारे परिवार ने ऐसे बच्चों को भी होली के त्योहार पर मिठाई एवं गुलाल देने का मन बनाया जिससे ये लोग भी रंग बिरंगे पर्व होली के त्योहार का आनंद ले सके।

सुशील गोयल और तिलक सपड़ा ने कहा कि बच्चे रंग व मिठाई पाकर खुशी से फुले नहीं समा रहे थे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। समिति के मुख्य संयोजक सुरेश काबरा व कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि होली पर कैसे सुरक्षित रहे इस पर बताया कि केवल तिलक होली या फूलों की होली ही खेले ताकि चर्म रोग व आंखो की बीमारी से बचा जा सके और किसी से भी मन मुटाव हो तो इस त्यौहार पर प्रेम से मिलकर भाई चारे का संकल्प ले ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर