रेल सप्ताह समारोह: उत्कृष्ट कार्य के लिए कोटा को जनसम्पर्क सहित आठ शील्ड प्रदान की
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/9b72e31dac81715466cd580a448cf823_1541182532.jpg)
कोटा, 6 फ़रवरी (हि.स.)। रेल सप्ताह समारोह के अंतर्गत 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह जबलपुर रेल उत्सव सामुदायिक भवन में उल्लासपूर्वक मनाया गया। गुरुवार 6 फरवरी को पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने कोटा सहित भोपाल एवं जबलपुर मण्डलों एवं कारखानों तथा मुख्यालय में कार्यरत नाै अधिकारियों एवं 45 कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार और दाे अधिकारियों एवं 16 रेलकर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त ओव्हर ऑल एफिशिएंसी शील्ड सहित कुल 25 विभागीय दक्षता शील्ड भी प्रदान की गईं। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
समारोह में अपर महाप्रबंधक/प्रमुख मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर एकनाथ मोहकर, पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, तीनों मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, अधिकारी एवं कर्मचारी, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसियेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
महाप्रबन्धक ने सम्बोधित करते हुए बताया कि पश्चिम मध्य रेल को वर्ष 2023-24 के दौरान ‘‘अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार‘‘ समारोह में रेलमंत्री द्वारा लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड एवं कार्मिक प्रबंधन शील्ड तथा एक अधिकारी एवं एक कर्मचारी को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके लिए महाप्रबंधक ने तीनों मंडलों, दोनों कारखानों एवं मुख्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों और परोक्ष रूप से जुड़े हुए सभी को बधाई दी।
महाप्रबन्धक ने कहा कि पश्चिम मध्य रेल के सभी रेलकर्मी पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। हमारे रेलकर्मियों का उत्साह व मनोबल बना रहे और हम लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। इसी तरह आगे भी हम सब एकजुट होकर मेहनत करेंगे और अपनी संगठित शक्ति से पश्चिम मध्य रेल को और ऊँचाईयों तक ले जायेंगे। हम सभी को अपनी लगन से किये गए कार्यो तथा योजनाबद्ध तरीके से नई-नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बड़े-बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करना है।
इस समारोह में महाप्रबंधक द्वारा व्यक्तिगत तौर पर विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 09 अधिकारियों एवं 45 कर्मचारियों और दाे अधिकारियों एवं 16 रेलकर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त ओव्हर ऑल इफिसियेंसी शील्ड जबलपुर मण्डल को प्राप्त हुई और विभिन्न विभागों को 24 विभागीय दक्षता शील्ड प्रदान भी की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
/जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार
महाप्रबंधक स्तर का 69 वें विभागीय दक्षता शील्ड कोटा मंडल - 8 विभाग को स्वतंत्र रूप से एवं 1 संयुक्त रूप से मिली है। कोटा मंडल को जनसम्पर्क, रेल मदद, निर्माण, ईएनएचएम, ऊर्जा संरक्षण, ब्रिज (अंडरपास, समपार फाटक, एवं संबंधित कार्य), गाड़ी संख्या 19822 कोटा-असारवा एक्सप्रेस का उत्कृष्ट रेक रख-रखरखाव, संकेत एवं दूर संचार विभाग के अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 8 दक्षता शील्ड और यांत्रिक विभाग को जबलपुर के साथ एक संयुक्त शील्ड प्रदान जीएम द्वारा प्रदान की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव