श्री श्याम मंदिरों में हुआ खाटू नरेश का गुणगान

जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। सफला एकादशी पर गुरुवार को छोटी काशी स्थित सभी श्याम मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर खाटू नरेश का भक्ति भाव से गुणगान किया गया। कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में श्री श्याम रंगीला सेवा संस्था की ओर से एकादशी अरदास कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर महंत. लोकेश मिश्रा के सानिध्य में श्याम प्रभु का दरबार सजाकर अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। कार्यक्रम संयोजक रमेश कुमावत और मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुष्प और इत्र वर्षा के बीच राज राठौड़, राहुल खंडेलवाल, पूनम खंडेलवाल, विनोद प्रजापत, सोनू छीपा एवं अन्य भजन गायकों ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो हैं, दरबार सावरिया एसो सज्यो प्यारो...,झोली भर दे सांवरिया...जैसे भजन सुना कर श्याम प्रभु का गुणगान किया। अरदास कीर्तन में हाजिरी लगाने आए गणमान्य लोगों को मंदिर महंत पं. लोकेश मिश्रा ने दुपट्टा धारण कराकर सम्मान किया।

म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से अग्रवाल फार्म मानसरोवर सेक्टर 113 के श्री श्याम पार्क में करूण पुकार मासिक कीर्तन का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि श्याम प्रभु का दरबार सजाकर श्याम प्रभु का गुणगान किया गया । स्थानीय भजन गायक गोपाल सेन, राज राठौड़, राजू बृजवासी वृंदावन, निशा शर्मा, सागर शर्मा ने बाबा के समक्ष भजनों की हाजरी लगाई । पुष्प वर्षा इत्र वर्षा के साथ श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण तरीके से बाबा श्याम के समक्ष नृत्य कर अपनी हाजिरी लगाई । राजकुमारी सोनी, सोहन लाल सोनी, शेफाली सोनी एवं अन्य ने श्याम प्रभु की आरती उतारी। शंकर सैन ने श्याम प्रभु का मनोहारी दरबार सजाया।

चौगान स्टेडियम, विजय बाड़ी पथ नंबर सात, जगतपुरा, मानसरोवर, शास्त्रीनगर, वीकेआई रोड नंबर पांच स्थित श्याम मंदिरों में भी एकादशी का कीर्तन हुआ। विभिन्न श्याम सेवी मंडलों की ओर से विभिन्न कॉलोनियों में भजन संध्याओं का आयोजन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर