पानी से संबंधित कार्यों में लापरवाही करने वाली निजी कंपनियों पर सरकार सख्त

जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। जलदाय मंत्री कन्‍हैया लाल ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि पेयजल से संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने वाली निजी कंपनियों पर सरकार सख्त है। प्रदेश में पेयजल से संबंधित ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के कार्यों में लापरवाही बरतने वाली निजी कंपनियों के साथ जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों तथा निजी कंपनी के अधिकारियों की बैठक कर विभिन्न विषयों का निस्तारण करवाया जाएगा।

जलदाय मंत्री प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र डेगाना में तहसील सांजू मुख्यालय कनिष्ठ अभियंता अनुभाग डेगाना के क्षेत्रान्तर्गत आता है। वर्तमान में तहसील सांजू मुख्यालय पर अलग से विभागीय कनिष्ठ अभियंता पदस्थापित नहीं है। सांजू तहसील मुख्यालय पर नवीन कनिष्ठ अभियंता का पद स्वीकृत करने के लिए कार्यभार का पुन: आकलन कर आवश्यकतानुसार विचार किया जाएगा।

विधायक अजय सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जलदाय मंत्री ने बताया कि वर्तमान में सांजू कस्बे की पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने का कार्य विभागीय उपखण्ड कार्यालय डेगाना द्वारा किया जा रहा है। सहायक अभियंता उपखण्ड डेगाना के अंतर्गत वर्तमान में दो कनिष्ठ अभियंता अनुभाग डेगाना एवं बुटाटी कार्यरत हैं। कनिष्ठ अभियंता डेगाना द्वारा विधानसभा क्षेत्र डेगाना के एक शहर डेगाना व 92 ग्रामों की पेयजल व्यवस्था तथा कनिष्ठ अभियंता बुटाटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र डेगाना के 65 ग्रामों की पेयजल व्यवस्था के संचालन एवं संधारण का कार्य किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर