
सिरसा, 10 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी दिलवाने के नाम पर 65 हजार रुपए की ठगी करने वाले नकली जेई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से दस हजार रुपये की राशि भी बरामद की है। सोमवार को शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश कुमार उर्फ लवली निवासी गांव अहमदपुर जिला सिरसा के रुप में हुई है। गांव धमोराथेड़ी निवासी राहुल कुमार की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज किया था। राहुल ने शिकायत में बताया कि करीब दो माह पहले उसके पास अज्ञात नंबरों से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह बिजली निगम में जेई के पद पर कार्यरत है। उसकी बिजली निगम में बड़े अफसरों के साथ अच्छी जान-पहचान है। आपको हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कंम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलवा दूंगा। राहुल उपरोक्त व्यक्ति के झांसे में आ गया और 65 हजार रुपए की राशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद आरोपी सतीश उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देता रहा, लेकिन कुछ समय बाद उससे संपर्क हाेना बंद हाे गया, जिस पर राहुल को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। राहुल ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी सतीश कुमार को काबू कर उसकी निशानदेही पर 10 हजार रुपए की ठगी की राशि बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी की भी पहचान हुई है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर बाकी बची ठगी की राशि बरामद की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar