यमुनानगर: ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सरकार जल्द करवाए गिरदावरी: सुभाष गुर्जर

यमुनानगर, 1 मार्च (हि.स.)। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की जल्द गिरदावरी करवाकर सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा जिला यमुनानगर की एक बैठक भाकियू (टिकैत) के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर की अध्यक्षता में की गई।

शनिवार को बैठक के बाद भाकियू (टिकैत) के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला यमुनानगर में बारिश व ओलावृष्टि से हुए किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और इसकी भरपाई के लिए सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करवा कर मुआवजे का भुगतान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ रही प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मोदी सरकार ने पूर्व में लागू बीमा की नीति के स्थान पर वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की और इसे किसानों के लिए वरदान के तौर पर प्रचारित किया गया।

प्रधानमंत्री के नाम पर की गई इस योजना से कृषि पर आश्रित गरीब किसानों को तो फायदा नहीं पहुंचा बल्कि निजी बीमा कंपनियों ने जमकर इससे मुनाफा कमाया। उन्होंने कहा कि अभी बीमा योजना में रबी की गेहूं,चना ,सरसों, जौ तथा खरीफ की धान, बाजरा, कपास,मूंग कुल आठ फसले शामिल हैं। बीमा कंपनियां बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान व औसत से कम उत्पादन होने पर भरपाई की बात करती हैं लेकिन फसलों के नुकसान के अनेक कारण हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर