थाना प्रभारी को हटाने की मांग लेकर प्रधान संघ का धरना
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/88b7082090fa7c02a2c0722c0d027c52_754556340.jpg)
बिजनौर, 6 फरवरी ( हि.स.)। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पर ग्राम मखनपुर के प्रधान रवि चौधरी ने अभद्रता और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो साेशल मीडिशा के माध्यम से वायरल किया। उस पर अब जिले भर के प्रधानों में घटना को लेकर नाराजगी है। गुरुवार को अखिल भारतीय प्रधान संघ द्वारा थाना परिसर में ही दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया है। संगठन के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी को हटाने की मांग उठाई है। धरने में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष सचिन मलिक, महासचिव यशपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष नहटौर सचिन कुमार, नूरपुर ब्लाक अध्यक्ष सचिन कुमार सहित क्षेत्र के भी अनेक प्रधान मौजूद हैं। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र