तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 का भव्य टीज़र रिलीज

तमन्ना भाटिया के लिए साल 2024 बेहद सफल रहा और अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म 'ओडेला 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जब से तमन्ना ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी, तब से ही प्रशंसक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

कुछ समय पहले उन्होंने फिल्म का पोस्टर जारी किया था, जिसमें उनका नागा साधु अवतार देखने को मिला था। साथ ही खुलासा किया था कि फिल्म का टीजर 22 फरवरी को महाकुंभ मेले में रिलीज किया जाएगा। आज तमन्ना ने अपने वादे को निभाते हुए भव्य तरीके से 'ओडेला 2' का टीज़र महाकुंभ मेले में रिलीज किया, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

फिल्म का टीजर बेहद प्रभावशाली लग रहा है। तमन्ना का लुक और उनका किरदार काफी नया और दमदार प्रतीत हो रहा है। यह थ्रिलर फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने वाली है, जिसमें अच्छाई और बुराई के बीच का शाश्वत संघर्ष प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में तमन्ना अच्छाई की प्रतीक के रूप में नजर आएंगी और उनका यह शक्तिशाली अवतार देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।

'ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है, जबकि इसका निर्माण संपत नंदी टीमवर्क्स ने किया है। इस फिल्म में तमन्ना एक और दमदार किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर