नाहन मेडिकल काॅलेज का स्तर गिरा रही सरकार : राजीव बिंदल

नाहन, 13 फ़रवरी (हि.स.)। डॉक्टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नाहन ने पिछले 5 वर्षों में इलाके के हजारों रोगियों का उपचार किया है। वर्ष 2017 से पहले नाहन अस्पताल केवल 12-15 चिकित्सकों द्वारा संचालित एक साधारण अस्पताल था, जबकि अब यहां 120-125 चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। इस बीच हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गुरूवार काे एक बयान जारी कर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इस अस्पताल को फिर से 2017 से पहले के स्तर पर लाने की कोशिश कर रही है। डॉ. बिंदल ने स्पष्ट किया कि अस्पताल से डॉक्टरों का जाना एक चिंता का विषय है, लेकिन असली चिंता यह है कि अस्पताल पिछले 26 महीनों से बंद पड़ा हुआ है। कांग्रेस सरकार ने इस स्थिति का जिम्मेदार भाजपा को ठहराने की कोशिश की है, जबकि यह स्थिति पूरी तरह से कांग्रेस के नेतृत्व की असफलता को दर्शाती है।

डॉ. बिंदल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए 265 करोड़ रुपये, नर्सिंग कॉलेज के लिए 70 करोड़ रुपये और मातृ एवं शिशु अस्पताल के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, लेकिन कांग्रेस ने इन राशि का सही उपयोग नहीं किया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस अस्पताल के विकास के बजाय केवल राजनीति क्यों कर रही है, जबकि चल रहे कार्यों को बंद कर नया काम शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार और उसके नेता पूरी तरह से कंफ्यूज्ड हैं। कांग्रेस नेता अब दावा कर रहे हैं कि नाहन में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए नई जगह तलाश की गई है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि नाहन में अस्पताल बनेगा भी। डॉ. बिंदल ने इस प्रकार की बयानबाजी को कांग्रेस की कंफ्यूजन और नेतृत्व की कमजोरी करार दिया और कहा कि अब इसे जल्द ही साफ किया जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर