ग्रेटर निगम महापौर ने किया आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण, लाभार्थियों को किया कंबल वितरण
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार रात नगर निगम ग्रेटर द्वारा संचालित आश्रय स्थल (रैन बसेरों) का औचक निरीक्षण किया। महापौर ने महारानी फार्म पुलिया, त्रिवेणी पुलिया, जीटी पुलिया के नीचे, स्टेट कैंसर संस्थान प्रताप नगर के सामने (सांगानेर जोन) स्थित आश्रय स्थलों में लाभार्थियों को कंबल वितरण भी किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद, चेयरमैन दुर्गेश नंदिनी, उपायुक्त श्याम लाल जांगिड़, अधिशाषी अभियन्ता मुख्यालय महेश मिश्रा, राजस्व अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सड़क पर खुले में सो रहे लोगों को नगर निगम द्वारा बनाए गए आश्रय स्थल (रैन बसेरों) में सोने के लिए समझाइश भी की। महापौर ने आश्रय स्थलों की सुविधाओं का जायजा लेकर वहां सो रहे लोगों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने विद्युत, चल शौचालयों की व्यवस्था, निःशुल्क दवाईयां, कम्बल, रजाईया, गद्दे, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, कचरा पात्र, लाभार्थियों का रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।
महापौर ने बताया कि सर्दी के मौसम में बेघर लोगों को सर्दी के बचाव के लिए आश्रय प्रदान करने के लिए 8 अस्थायी आश्रय स्थलों का संचालन माह दिसम्बर से प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 7 स्थायी आश्रय स्थलों का भी संचालन किया जा रहा है। साथ ही आश्रय स्थल में विश्राम करने वालों के लिए रजाई-गद्दे अधिक सर्दी होने पर अलाव हेतु लकडियां, प्राथमिक उपचार, निःशुल्क दवाइयां, पीने के पानी की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं की गई।
इन स्थानों पर संचालित है 9 अस्थायी आश्रय स्थल
राम निवास बाग के पीछे, सुलभ शौचालय के पास, गांधी नगर रेल्वे स्टेशन के सामने, जी.टी. पुलिया के नीचे मालवीय नगर, सांगानेर पुलिया के नीचे, महारानी फार्म पुलिया के नीचे, गोपालपुरा पुलिया (त्रिवेणी नगर) के नीचे, विधाधर नगर सैक्टर 6 एचपी पैट्रोल पम्प के पास एवं 200 फीट बाईपास दिल्ली-अजमेर रोड, स्टेट कैंसर संस्थान प्रताप नगर के सामने 9 अस्थायी आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश