नगरीय विकास कर की वसूली एवं आपत्ति निराकरण के लिए ग्रेटर निगम ने लगाया तीन दिवसीय कैंप
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर के क्षेत्राधिकार में स्थित संपत्तिधारकों से बकाया नगरीय विकास कर की वसूली उनकी आपत्तियों का तत्परता से निराकरण कर बकाया राशि जमा करने के लिए ग्रेटर निगम मुख्यालय पर 18 मार्च से मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं तीन दिवसीय यह मेगा कैंप 20 मार्च तक सुबह 10 से शाम 7 बजे तक निगम मुख्यालय पर लगाया जाएगा।
बुधवार को आयोजित कैंप में कुल 60 सम्पत्तिधारकों द्वारा आपत्तियां प्रस्तुत की गई। जिनका निगम राजस्व टीम द्वारा दस्तावेजों के आधार पर संशोधन किया गया। बुधवार को नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा 1 करोड़ 10 लाख रुपए नगरीय विकास कर के वसूल किए गए।
इन मेगा कैंप में समस्त जोन क्षेत्राधिकार की संपत्तिधारकों द्वारा अपनी भूखंण्ड से संबंधित नगरीय विकास कर बिलों के संबंध में नाम व पता, क्षेत्रफल, निर्मित क्षेत्रफल, उपयोग एवं डीएलसी दर संबंधी आपत्तियां प्रस्तुत की गई जिसमें उपायुक्त राजस्व (प्रथम )मुख्यालय एवं समस्त जोन राजस्व टीम द्वारा उनकी आपत्तियों का त्वरित निस्तारण करते हुए संपत्तिधारकों को संशोधित बिल जारी किए गए।
उपायुक्त राजस्व ( प्रथम) अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 20 मार्च को भी सभी जोनों के कैंप निगम मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे जिसमें संपत्तिधारक की आपत्तियों का निस्तारण कर उन्हें संशोधित बिल जारी कर बकाया नगरीय विकास कर की राशि वसूल की जाएगी इसलिए उक्त कैंप में अधिक से अधिक संपत्ति धारक संपत्ति के आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी आपत्तियों का निस्तारण करवा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश