कैथल: गुरु ब्रह्मानंद मंदिर के महंत का निधन, विधान सभा स्पीकर ने जताया शोक
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
कैथल, 7 जनवरी (हि.स.)। गांव चुहड़माजरा के गुरू ब्रह्मानंद मंदिर में गद्दीनशीन 81 वर्षीय महंत जगदीशानंद का देहांत हो गया। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर उनके देहावसान पर शोक प्रकट करने के लिए गांव चुहड़ माजरा पहुंचे। विधानसभा स्पीकर ने दिवंगत महंत जगदीशानंद की देह पर पुष्प अर्पित किए और मत मस्तक होकर प्रणाम किया। ग्रामीणोें के अनुसार महंत जगदीशानंद गुरू ब्रह्मानंद के शिष्य रहे थे। जिन्होंने गुरू ब्रह्मानंद के विचारों व शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कई किताबें भी लिखी। इस मौके पर महात्मा जगदीशानंद, महात्मा कमलानंद, संत मां दर्शना देवी, साध्वी देव अभिलाषा, संजीव आनंद, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जड़ौला, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप, प्रमोद कुमार, माया राम, कुलदीप, संजीव, रणधीर सिंह, दर्शन खनौदा व मायाराम मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज