-गुरुग्राम स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी यह मांग लेकर समाधान शिविर में पहुंचे
-समाधान शिविर में नगराधीश ने सुनी 16 शिकायतें
गुरुग्राम, 15 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को समाधान शिविर में कई शिकायतें पहुंची। इन शिकायतों में एक शिकायत रही शहर के किसी चौक, चौराहे का नामकरण महाराज श्री अजमीढ़ के नाम पर करने की थी। यह शिकायत स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी लेकर पहुंचे। समाधान शिविर में नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने शिकायतों की सुनवाई की।
गुरुग्राम स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि दो वर्षों से शहर में किसी चौक या चौराहे का नाम महाराज श्री अजमीढ़ के नाम पर रखे जाने का मामला नगर निगम कार्यालय में लंबित है। जिस पर स्वीकृति दिए जाने के बाद अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। सुनार समाज की ओर से महावीर वर्मा ने यह मांग रखी। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त कार्यालय में भिजवा दिया गया है। इसी प्रकार चकरपुर में चंद्रलोक को-आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के निवासी दयाचंद ने बताया कि उनकी सोसायटी में हरियाणा सहकारी समितियां अधिनियम 1984 के तहत मकान मालिक को आवंटन पत्र जारी किया जाता है। यह मकान किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया जाता है तो उसकी प्रोपर्टी आईडी बनाने के लिए नगर निगम कार्यालय में प्रथम आवंटन पत्र की मांग की जाती है। खरीददार व्यक्ति सर्किल रेट के हिसाब से स्टांप ड्यूटी जमा करवा कर अपना मालिकाना हक प्राप्त करता है। यदि अलॉटमेंट लैटर या कन्वेंस डीड के हिसाब से प्रोपर्टी आईडी बनाई गई तो इससे सरकार को ही राजस्व का नुकसान होगा। उन्होंने मांग रखी कि सेल डीड के आधार पर प्रोपर्टी आईडी बनाई जाए।
नगराधीश ने इस मामले को भी नगर निगम आयुञ्चत कार्यालय के पास उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया है। समाधान शिविर में जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने 16 मामलों में संबधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए। सुबह 10 से 12 बजे तक जारी रहे इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समाधान शिविर में एसीपी सुशीला, डा. अनु, कल्याण अधिकारी जितेंद्र, जीएमडीए के एसडीओ कुलदीप शर्मा, सदर कानूनगो गुलाब सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा