रविवार से शुरू होगा तकनीकी विवि का तीन दिवसीय युवा उत्सव
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

हमीरपुर, 15 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का वार्षिक युवा उत्सव 16 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। रविवार को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के युवा उत्सव का लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, ज्वालामुखी कांगड़ा में शुभारंभ होगा। शनिवार को तकनीकी विवि परिसर हमीरपुर का दल युवा उत्सव के लिए रवाना हुआ। वहीं, तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने परिसर के दल को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि तकनीकी विवि द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगिन विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों को संचालित किया जाता है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी युवा उत्सव आयोजित किया जा रहा है। युवा उत्सव में समूह लोक नृत्य, ग्रुप डांस फ्री स्टाइल, समूह नृत्य देशभक्ति गीत पर, एकल नृत्य और स्किट/नाटक/माइम और लोक प्रदर्शन मुख्य गतिविधियां रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला