हनुमान चालीसा का पाठ,भारतीय टीम के प्रचंड जीत की कामना
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

वाराणसी, 09मार्च (हि.स.)।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। ऐसे में धर्म नगरी काशी में रविवार को देशभक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। काजीसराय हरहुआ स्थित 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा के चरणों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर भारतीय टीम की विजय के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।
इस भक्तिमय आयोजन के दौरान काशीवासियों के हाथों में तिरंगा झंडा लहरा रहा था और खिलाड़ियों के समर्थन में विशेष बैनर भी सजाए गए थे। “जय हनुमान” और “भारत माता की जय” के जयकारों से पूरे वातावरण को खेल प्रेमियों ने गुंजायमान कर दिया। खेल प्रेमियों ने हनुमान जी से प्रार्थना की भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज करे।
हनुमान चालीसा के पाठ के साथ ही दीप प्रज्वलन और आरती का आयोजन भी किया गया। भक्तों का मानना था कि संकटमोचक हनुमान जी की शक्ति और आशीर्वाद से भारतीय खिलाड़ियों को अदम्य साहस और आत्मविश्वास मिलेगा। इस अवसर पर कई युवा और बच्चे भी विशेष उत्साह के साथ शामिल हुए, जिनके चेहरों पर देशप्रेम की झलक साफ नजर आ रही थी।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि काशीवासियों की यह आस्था और प्रार्थना भारतीय टीम के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी। उनका विश्वास है कि हनुमान जी की कृपा से तिरंगे की शान और भारतीय क्रिकेट का गौरव और अधिक बढ़ेगा।
इस अद्वितीय आयोजन ने न सिर्फ काशीवासियों के दिलों में जोश और उत्साह भरा, बल्कि देशभर में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना करने वालों को भी प्रेरित किया। अब सभी की निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां हर किसी की दुआएं और आस्था भारतीय टीम की जीत के लिए समर्पित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी