
पानीपत, 11 मार्च (हि.स.)। पानीपत की हरि सिंह कॉलोनी में एक अधेड़ का शव उसके घर के साथ लगते पशुबाड़े में पड़ा मिला। वह पशुओं की निगरानी के लिए पशुबाड़े में ही सोता था। मंगलवार सुबह पत्नी पशुओं का दूध निकालने गई, तो उसने खून से लथपथ हालत में पति का शव पड़ा देखा। मृतक का मोबाइल फोन और पर्स भी गायब था।
आशंका है कि लूटपाट के इरादे से ही अधेड़ की हत्या की गई है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ही शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भिजवा दिया।
पुलिस काे दी शिकायत में मनीष ने बताया कि उसके पिता जल सिंह 55 वर्ष के थे, जो कि घर के ही पास बने पशुबाड़े में सोते थे। रोजाना की तरह वह सोमवार शाम को भी खाना खाकर पशुबाड़े में सोने चले गए थे। यहां वे पशुओं की निगरानी करते थे। मंगलवार सुबह मां अतरकली पशुओं का दूध निकालने के लिए पशुबाड़े में गई, जहां उसने देखा कि पशुबाड़े का गेट खुला हुआ था।
भीतर घुसी तो सामान भी अयस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। वह चारपाई के नजदीक गई तो वहां पति नहीं दिखाई दिया। चारपाई के नीचे देखा तो पति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद उसने बेटे को जगाया। बेटा मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि पिता के सिर में चोट लगी हुई थी व वह मृत हालत में पड़ा हुआ था। उसके पास मोबाइल फोन व पर्स भी नहीं था। आशंका है कि किसी ने लूटपाट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा