सोनीपत: हरियाणा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते सात पदक 

सोनीपत, 6 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा

सरकार के ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर, खरखौदा के 7 खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 2 रजत तथा

2 कांस्य पदक जीते हैं। 4-5 जनवरी को करनैल सिंह स्टेडियम, दिल्ली में स्वर्गीय जयकिशन

मैमोरियल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप

में खिलाड़ियों का प्रदर्शन के संदर्भ में खरखौदा ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के भीम

अवार्डी कोच सौरव ने सोमवार को बताया कि इस चैम्पियनशिप में उनके सेंटर के दस खिलाड़ियों

ने भाग लिया। अंडर 32 किलोग्राम में अनिरुद्ध, अंडर 35 किलोग्राम में हर्षित, अंडर

38 किलोग्राम में शानु ने स्वर्ण पदक जीते, जूनियर कैटेगरी (अंडर 55 किलोग्राम) मं

मयंक, सब-जूनियर (अंडर 35 किलोग्राम) में मुकुल ने रजत पदक जीते। केडेट (अंडर 45 किलोग्राम)

में राघव,केडेट (अंडर 48 किलोग्राम) मंे तनुज ने कांस्य पदक जीते हैं। कोच

सौरव ने बताया कि ग्रासरूट स्तर पर बच्चों का प्रशिक्षण खरखौदा के कन्या महाविद्यालय

में निरंतर नि:शुल्क चलाया जा रहा है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते खिलाड़ी उत्कृष्ट

प्रदर्शन कर रहे हैं। चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को

कोच सौरव ने बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में ये खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन

करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर