गैंग बनाकर करता था गाेकशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जालौन, 6 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त और गैंग लीडर मो. अजमल को गिरफ्तार कर लिया है। मो. अजमल पर अवैध रूप से गोकशी करने और गोमांस तथा गोवंश के अवशेष को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने का आरोप है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में थाना कदौरा पुलिस ने मो. अजमल को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया था। पुलिस ने मो. अजमल के खिलाफ पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया था।

मो. अजमल की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसके साथी सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक जालौन ने इस सफलता के लिए थाना कदौरा पुलिस टीम को बधाई दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर