सिरसा: स्वास्थ्य विभाग ने किया ऑनलाइन एमटीपी किट की बिक्री का भंडाफोड़

सिरसा, 6 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन एमटीपी किट की बिक्री का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने फर्जी ग्राहक बनकर ऑनलाइन किट मंगवाई जिसकी कूरियर के माध्यम से सिरसा के नागरिक अस्पताल में ही डिलीवरी दे दी गई।

गुरुवार को पीएनडीटी मामलों के जिला नोडल ऑफिसर डा. संकेत सेतिया की शिकायत पर शहर सिरसा पुलिस ने आधा दर्जन वेबसाइट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डा. संकेत सेतिया की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एमटीपी किट की खुली बिक्री प्रतिबंधित है। चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में जरूरी होने पर ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गर्भ में लिंग की जांच को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा से जुड़े हुए हैं। न केवल सिरसा जिला बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी रैकेट का पर्दाफाश कर चुके हैं। ऐसे में एमटीपी किट की ऑनलाइन बिक्री की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फर्जी ग्राहक बनकर इसका भंडाफोड़ किया।

उन्होंने बताया कि गर्भपात में इस्तेमाल की जाने वाली एमटीपी किट की ऑनलाइन बिक्री बारे सूचना मिली, जिस पर उन्होंने ड्रग कंट्रोल ऑफिसर से संपर्क साधा। इसके बाद फर्जी ग्राहक बन एमटीपी किट के लिए आनलाइन आर्डर किया। इसके लिए 22 फरवरी 2024 को 674 रुपये ऑनलाइन भुगतान भी किया। बीती 5 मार्च को कूरियर से पार्सल नागरिक अस्पताल पहुंची, जिसकी वीडियोग्राफी की गई। पार्सल खुलने पर उसमें से एमटीपी किट निकली। शहर सिरसा पुलिस ने डा. संकेत सेतिया की शिकायत पर यूनिकमार्केट डॉट इन व अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अलावा मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रगेंनेसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर