भाजपा का राहुल पर तंज, कहा- कांग्रेस ही कर सकती है अपने नेताओं का अपमान

नई दिल्ली, 8 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा है। भाजपा ने कहा कि अपने नेताओं का सार्वजनिक रूप से अपमान कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मीडिया को गाली देते-देते अब अपनी पार्टी के नेताओं को ही गाली देना शुरू कर दिया है। ये राहुल की बिगड़ती मनःस्थिति का नतीजा है।

भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि जब से राहुल और सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस आई है तभी से गुजरात के अंदर कांग्रेस की बुरी स्थिति हो गई है। राहुल वामपंथियों और नक्सलियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाई, लेकिन आज तक कांग्रेस का कोई नेता देखने नहीं गया है।

राहुल गांधी ने अहमदाबाद में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जो लोग पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई करनी होगी। कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं एक वे जो पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं और दूसरे वे जो भाजपा से मिले हुए हैं।

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के बजट में अल्पसंख्यकों के लिए की गई घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता पर अब मुस्लिम लीग का प्रभाव आ गया है। कर्नाटक सरकार के बजट ने यह दिखा दिया है कि कांग्रेस सरकार मुस्लिमों को पहला हक देती है और दूसरे समुदायों को दोयम दर्जे का नागरिक मानती है। कांग्रेस का गठबंधन केरल में मुस्लिम लीग से है। अब कांग्रेस भी मुस्लिम लीग की राह पर चलती जा रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर