श्री कृष्ण विद्या मंदिर में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह

रामगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ शहर के विकास नगर स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर परिसर में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के प्रशासक एस पी सिन्हा, प्रभारी प्राचार्य विजय तिवारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद अग्रवाल को मूर्खाधिराज की उपाधि से सम्मानित किया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव विमल किशोर जाजू, संयुक्त सचिव अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य शिवकुमार अग्रवाल एवं महाबीर बौन्दीया का स्वागत सब्जियों की माला पहनाकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी मतभेदों को भुलाकर होली खेलने का आह्वान किया। अध्यक्ष ने रंगों को अनेकता में एकता का प्रतीक बताया। साथ ही उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विद्यालय में होली त्यौहार के महत्व और सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में भी चर्चा की गई। होली का यह त्योहार सचमुच मन को जोड़ने वाला और खुशियों से भर देने वाला पर्व है। होली की छुट्टी से पहले स्कूलों में मनाई गई इस रंगारंग होली ने सभी को एक नई ऊर्जा वह उमंग से भर दिया। समारोह के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा होली के गीतों को प्रस्तुत कर सभी का भरपूर मनोरंजन किया गया। समारोह के दौरान सभी ने रंग व अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर