
जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। रंगों का त्योहार होली 13 मार्च और धुलंडी 14 मार्च को मनाई जाएगी। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, राजधानी जयपुर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। मुख्य बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारी और होली से जुड़ी अन्य वस्तुओं की बिक्री जोरों पर है। बच्चे अभी से पिचकारियों से पानी उड़ेलने लगे हैं। इस बार हर्बल और खुशबूदार गुलाल के साथ-साथ थ्रीडी गुलाल को भी खास तवज्जो दी जा रही है। लोग ऑर्गेनिक रंगों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे त्वचा को कोई नुकसान न हो।
बाजारों में बच्चों के लिए अनोखी पिचकारियों की धूम मची हुई है। थाली को उलटते ही पानी की बौछार करने वाली, छोटा भीम, तीर वाली पिचकारी और कालिया की जोड़ी जैसे नए डिजाइन लोगों को खूब लुभा रहे हैं। इस बार सिलेंडर वाला गुलाल खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे दबाते ही खुशबूदार गुलाल उड़ता है। वहीं, मोदी की जादुई पिचकारी रंगों की बौछार करेगी और मगरमच्छ के मुंह से भी रंग-गुलाल निकलेगा।
दुकानदार सुनील कुमार साहू के अनुसार, बाजार में मोटू-पतलू, पोकेमोन, डोरेमोन, स्पाइडरमैन, बैटमैन और अग्गी जैसे कार्टून किरदारों की पिचकारियां उपलब्ध हैं। दवा छिड़कने वाली स्प्रे मशीन की शक्ल में पिचकारी भी खास आकर्षण बनी हुई है। इसके अलावा बुलडोजर, वाटर टैंक, वजूबा और स्पाइडरमैन की पिचकारियां भी बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं।
युवाओं के बीच कलर्ड क्लाउड सिलेंडर की भारी मांग है। ये सिलेंडर 2, 4 और 6 किग्रा. की क्षमता में उपलब्ध हैं और सिंगल, डबल व 4 नोजल के विकल्पों में आते हैं। इनमें सिंगल और मल्टीकलर दोनों प्रकार मौजूद हैं, जिनकी कीमत 1,000 से 5,000 रुपये तक है। इस बार बाजार में पारंपरिक पिचकारियों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पिचकारियां भी उपलब्ध हैं, जो बैटरी से चलती हैं और हाथ से पानी भरने की जरूरत नहीं होती। ये 6 इंच से 3 फीट तक की साइज में मिल रही हैं।
हर्बल गुलाल में गार्डन और फ्रूट्स फ्लेवर खूब पसंद किए जा रहे हैं। इनमें रोज, ट्यूलिप, मैरीगोल्ड, लैवेंडर और पान जैसे खुशबूदार विकल्प मौजूद हैं, वहीं पाइनएप्पल, क्रैनबेरी, ऑरेंज, स्ट्रॉबेरी और ग्रेप्स फ्लेवर वाले गुलाल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ये मल्टीकलर पैकिंग में उपलब्ध हैं, जिससे लोग इन्हें ज्यादा खरीद रहे हैं। इस बार होली थीम पर बनी टी-शर्ट, राजस्थानी पगड़ी और कार्टून मास्क की भी मांग बढ़ी है। दुकानदार नवरतन जैन के अनुसार, बाजारों में पापड़, चिप्स, मैदा और रिफाइंड जैसी चीजों की खरीदारी शुरू हो चुकी है। घरों में महिलाएं आलू व साबूदाने के पापड़ और चिप्स बनाने में जुटी हैं।
दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजारों में पिछले साल की तुलना में ज्यादा रौनक है। दुकानदार रौनक के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है, जिससे व्यापारी भी काफी उत्साहित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश