हिमाचल छात्रवृत्ति घोटाला : ईडी ने 18.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की, दो गिरफ्तार

शिमला, 21 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18.27 करोड़ रुपये मूल्य की पांच अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम 2002 के तहत की गई है।

ईडी के अनुसार जब्त संपत्तियों में सिरमौर जिले के नाहन में स्थित मां सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट के नाम पर दर्ज 125 बीघा भूमि शामिल है। इसके अलावा पंचकूला (हरियाणा) में स्थित दो फ्लैट भी जब्त किए गए हैं जो ट्रस्ट की ट्रस्टी प्रीति बंसल और ऋचा बंसल के नाम पर दर्ज हैं। ईडी की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है।

मामले के अनुसार हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, कालाअंब जिला सिरमौर को संचालित करने वाले इस ट्रस्ट पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति राशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप है। यह घोटाला हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा चलाई जा रही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में वर्ष 2013 से वर्ष 2018 के बीच हुआ।

ईडी की जांच में सामने आया कि संस्थानों ने कई फर्जी दस्तावेज अपलोड कर करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति राशि हड़प ली। इस दौरान कई ऐसे छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति ली गई, जो संस्थान में नामांकित ही नहीं थे। वहीं कुछ छात्रों ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन उनके नाम पर पूरी छात्रवृत्ति राशि निकाल ली गई। इसके साथ ही फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए छात्रों के पाठ्यक्रम और जाति वर्ग में हेरफेर किया गया। कई छात्रों को डे-स्कॉलर की बजाय होस्टलर दिखाया गया ताकि अधिक छात्रवृत्ति मिल सके। इसके साथ ही दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस लर्निंग) के नाम पर फर्जी शुल्क संरचना दर्शाकर फंड हासिल किया गया।

अब तक 29 करोड़ की संपत्ति जब्त

इस घोटाले से अर्जित अवैध धन से संपत्तियां खरीदी गईं, जिन्हें अब ईडी ने जब्त कर लिया है। इससे पहले भी 2.80 करोड़ रुपये के बैंक खातों को फ्रीज किया जा चुका है और 80 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई थी। अब तक ईडी द्वारा इस मामले में कुल 29 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।

दो गिरफ्तार, चार पहले ही जेल में

इस मामले में 30 जनवरी 2025 को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। वे इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले भी चार अन्य व्यक्तियों को 30 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर