मध्य प्रदेश के खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट, दाे की माैत, 13  झुलसे

जबलपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयुध निर्माणी में मंगलवार की सुबह जबरदस्त धमाका हुआ है। जिले के खमरिया स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी में विस्फाेट से दो कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि 13 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आयुध निर्माणी के एफ6 अनुभाग में पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय फायर हो गया। जिस समय विस्फाेट हुआ, उस वक्त लगभग 12 से 13 लोग काम कर रहे थे। 

ऑर्डनेंस फैक्टरी खमरिया में मंगलवार सुबह 10:45 बजे एफ6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में विस्फाेट हुआ है। फैक्टरी की इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन होता है, जो भारतीय वायुसेना उपयोग करती है। विस्फाेट के बाद करीब 5 किलोमीटर क्षेत्र में ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मानेगांव, चंपानगर, नानक नगर में रहने वाले लोगों ने भी विस्फाेट की आवाज सुनी। धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग का एक हिस्सा धराशायी हो गया।मलबे में कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

फैक्टरी प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। विस्फाेट के बाद एक कर्मचारी लापता था, जिसका शव मिल गया है। एक अन्य कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालत गंभीर होने पर कर्मचारी रणधीर, श्यामलाल और चंदन नामक कर्मचारियाें को निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। विस्फाेट कैसे हुआ और किसकी लापरवाही थी? इसकी जांच शुरू कर दी गई है।  ओएफकेकी जीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि, अधिकारी अभी मीडिया से कुछ भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी घायलों को देखने के लिए खमरिया स्थित अस्पताल पहुंचे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

   

सम्बंधित खबर