झज्जर, 8 फरवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को 24 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया है। बिहार के मूल निवासी यह दंपति फिलहाल दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में रहते हैं।
सीआईए-2 बहादुरगढ़ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नौजवान लड़का और उसकी पत्नी जिनके साथ एक बच्चा है और वे नशीला पदार्थ लिए हुए बहादुरगढ़ में नया बस स्टैंड के सामने सेक्टर-9ए पार्क के पास खड़े हैं। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां उपरोक्त पुरुष और महिला दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें शक की बिनाह पर काबू कर लिया।
पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर राजपत्रित अधिकारी के समक्ष महिला मुख्य सिपाही व सहायक उप निरीक्षक ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला के ट्रॉली बैग से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। महिला के कब्जे वाले ट्रॉली बैग से 12 किलो 100 ग्राम और उसके पति कृष्ण मुरारी के ट्रॉली बैग से 11 किलो 920 ग्राम गांजा बरामद हुआ वासी बिहार हाल किराएदार छतरपुर दिल्ली के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसे 11 किलो 920 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
पकड़े गए दोनों पति-पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें बहादुरगढ़ न्यायालय में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार महिला को न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया गया और उसके पति कृष्ण को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सीआईए-2 बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस उसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की गांजा तस्करी की इस वारदात से पहले वह कब-कब, कहां-कहां और किसको इस नशीले पदार्थ की तस्करी करता रहा है। उसको रविवार को अदालत में फिर पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज