जींद से प्रयागराज के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू होगी
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
जींद, 4 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज जींद के महाप्रबंधक राहुल जैन ने मंगलवार को बताया कि लोगों की आस्था को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा रोडवेज जींद द्वारा जींद से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की गई है। जैन ने बताया कि महाकुंभ मेले मेें जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग के अनुरूप बुधवार 5 फरवरी से 26 फरवरी मेला समापन तक प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज जींद द्वारा बस चलाई जाएगी।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिए विभाग द्वारा शुरू की गई यह बस सेवा बुधवार को जींद बस अड्डे से दोपहर 12 बजे रवाना होगी। जो दिल्ली, मथुरा, आगरा, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह पांच बजे प्रयागराज पंहुचेगी। इसी प्रकार प्रयागराज से प्रतिदिन सायं साढ़े 4 बजे जींद के लिए चलेगी जो अगले दिन लगभग साढ़े 9 बजे जींद बस स्टैंड पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जींद बस स्टैंड से प्रयागराज की दूरी लगभग 867 किलोमीटर है। इस बस का एक तरफ का किराया 1124 रुपये लगेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा