सोनीपत में अवैध पेट्रोल-डीजल भंडारण पकड़ा 

सोनीपत, 8 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले के खारखौदा क्षेत्र अंतर्गत गांव खुर्मपुर में पुलिस और खाद्य एवं पूर्ति विभाग

की संयुक्त टीम ने पेट्रोल-डीजल के अवैध भंडारण का भंडाफोड़ किया। शनिवार को छापेमारी

के दौरान मौके से 1600 लीटर तेल जब्त किया गया।

खरखौदा

में तैनात खाद्य एवं पूर्ति विभाग के उप निरीक्षक अजीत सिंह को सूचना मिली थी कि गांव

के बीचों-बीच एक प्लॉट में डीजल और पेट्रोल का अवैध भंडारण किया जा रहा है। सूचना के

आधार पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा गया। टीम जब भौजा राम के प्लॉट पहुंची तो वहां

200-200 लीटर के 7 भरे हुए ड्रम, एक आधा भरा पेट्रोल ड्रम और एक आधा भरा डीजल ड्रम

बरामद हुआ। आरोपी संदीप के पास इसका कोई वैध लाइसेंस नहीं था। जांच में पता चला कि

संदीप और बलवान मिलकर यह अवैध कारोबार चला रहे थे। जब्त किए गए तेल की अनुमानित कीमत

1 लाख 18 हजार 500 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सभी ड्रमों के सैंपल लेकर उन्हें कब्जे

में ले लिया है। थाना खरखौदा में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू

कर दी गई है। पुलिस अब इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर