मां बनने वाली हैं फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर?
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
चर्चा है कि अभिनेता फरहान अख्तर और पत्नी शिबानी दांडेकर के घर में जल्द ही नया मेहमान आएगा। सोशल मीडिया पर शिबानी दांडेकर के 44 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने की खबर है। फरहान ने 2022 में शिबानी से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी से दो बेटियां हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक फरहान और शिबानी इस साल के अंत में माता-पिता बनने वाले हैं। शिबानी 44 साल की हैं, इसलिए संभावना है कि उन्होंने सरोगेसी या आईवीएफ का विकल्प चुना हो। दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है। इसलिए इस बात में कितनी सच्चाई है, ये कहना संभव नहीं है। हालांकि, सोशल मीडिया पर शिबानी की प्रेग्नेंसी की चर्चा छिड़ गई है। पिछले हफ्ते शिबानी और फरहान हिंदुजा अस्पताल गए थे। इसके बाद पैपराजी ने कन्फर्म किया कि ये कपल जल्द ही खुशखबरी देगा।--------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे