
पानीपत, 5 मार्च (हि.स.)। पानीपत जिले के थाना इसराना क्षेत्र के दो गांवों में चोर चलती लाइन से तार काटकर ले गए। घटना से बिजली विभाग को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव काकोदा के किसान प्रदीप के खेत से चार स्पेन और कृष्ण के खेत से दो स्पेन के तार चोरी हुए हैं। किसानों ने इसराना बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलने पर जेई विनोद कुमार ने मौके का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया। वहीं गांव कालका और ब्राह्मण माजरा के खेतों से 33 केवी की चलती लाइन के तार और डिस्क इंसुलेटर भी चोर काटकर ले गए। जेई नरेश कुमार और जेई विनोद कुमार ने इस बारे में इसराना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा