नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान बुधवार को जब विशेष उल्लेख के तहत दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चर्चा शुरू हुई, तब भाजपा विधायकों ने भी मांग की कि उनके भी कई मुद्दे हैं, जिस पर चर्चा होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी, जिसके बाद सभी भाजपा के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए।
भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत केजरीवाल जिस सरकारी आवास में रहते थे, वहां करोड़ों रुपये सुख-सुविधा पर खर्च किया, इस पर वह चर्चा चाहते हैं। एक तरफ दिल्ली सरकार रोजमर्रा के कामकाज के लिए केंद्र से फंड मांग रही है और दूसरी तरफ ऐशो आराम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी कहा कि जनता जिस मुद्दे पर सरकार का पक्ष जानना चाहती है, उन मुद्दे पर यहां कोई बात नहीं, सिर्फ राजनीति करने के लिए यहां सत्ता पक्ष के विधायकों को बोलने का समय दिया जा रहा है। विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के इस 10 साल के शासन को भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के लिए राजनीति के इतिहास में जाना जाएगा। गुप्ता ने कहा कि विपक्ष सदन में केजरीवाल के शीश महल पर चर्चा करना चाहता है तो उसे मार्शलों द्वारा सदन से बाहर करवा दिया जाता है। विपक्ष के सवालों से बचने के लिए 280 के अंतर्गत सवाल पूछने का प्रावधान ही खत्म कर दिया गया।
विधानसभा में भाजपा विधायकों के वॉक आउट के बाद सत्ता पक्ष की विधायक प्रोमिला दत्त ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार को एक स्कूल में संदिग्ध रूप से छात्र की मौत के मामले में बच्चों के माता-पिता पुलिस में फिर दर्ज करने के लिए घंटों तक गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। जब उन्हें इसकी सूचना मिली तब उन्होंने पुलिस से बात की और मामला दर्ज कराया। दिल्ली की कानून व्यवस्था पर राखी बिडलान, प्रकाश जारवाल समेत अन्य ने अपनी बात रखी।
विधानसभा सत्र के दौरान जब दिल्ली की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष के विधायक अपनी बात रख रहे थे तब चर्चा को आगे बढ़ते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को जवाब देने को कहा। इस पर विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा विधानसभा से जुड़ा ही नहीं है। इसलिए इस पर चर्चा बेवजह हो रही है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक भाजपा विधायकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के सामने आ गएए तब विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा परिसर में आकर प्रदर्शन करने लगे।
दिल्ली की कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया और भाजपा व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बेल में आ गए। इसके बाद विधायकों ने सदन से बाहर आकर विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विधायकों के हाथ में नारों से लिखी तख्तियां भी थी। विधायकों ने नारेबाजी कर अमित शाह से बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जवाब देने की मांग की। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के पास दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है लेकिन वह इस काम में बिल्कुल फेल हो चुकी है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बुधवार सुबह दिल्ली में एक बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है। नेबसराय में एक परिवार के तीन सदस्यों का दर्दनाक तरीके से मर्डर हुआ है। यह दिल्ली में बढ़ते हुए क्राइम की पहली घटना नहीं है। दिल्ली में आज कहीं भी चले जाओ, कहीं गोलियां चल रही हैं, कहीं खुलेआम चाकू घोपकर लोगों का मर्डर किया जा रहा है, कहीं ड्रग्स बिक रहा है।
पिछले दो महीनों में दिनदहाड़े दो पुलिस वालों का भी कत्ल हो गया। भाजपा की केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ एक जिम्मेदारी है, वो है दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देना। लेकिन यह बिल्कुल साफ हो गया है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षित रखने में पूरी तरह फेल है।
उधर, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज पूरी दिल्ली क्राइम कैपिटल बनती जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी