विधानसभा उपचुनाव : प्रचार में पसीना बहा रहे भाजपा और तृणमूल प्रत्याशी
- Admin Admin
- Nov 09, 2024

अलीपुरद्वार, 09 नवंबर (हि.स.)। मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में महज कुछ दिन रह गए है। वैसे में सभी पार्टियां सुबह शाम जमकर प्रचार में पसीना बहा रहे है। शनिवार को तृणमूल प्रत्याशी जयप्रकाश टोप्पो और भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार ने प्रचार किये।
इधर, तृणमूल प्रत्याशी जयप्रकाश टोप्पो ने मदारीहाट के शिशुझुमरा ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों में जमकर प्रचार किया। इस दिन जयप्रकाश टोप्पो को चाय बागान के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करते देखा गया। उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार किया।
दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार ने मदारीहाट विधानसभा के खैरबाड़ी अंचल में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के साथ प्रचार किये। संसद के साथ भाजपा उम्मीदवार राजू ने मदारीहाट के विभिन्न इलाकों में प्रचार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार