बाबा साहब के अपमान के लिए माफी मांगे गांधी परिवार : जय राम ठाकुर
- Admin Admin
- Dec 24, 2024
शिमला, 24 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के साथ अन्याय करना कांग्रेस की नीति और विरासत रही है। मंगलवार को शिमला में जारी अपने बयान में उन्होंने कांग्रेस से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी से पहले और बाद में बाबा साहब को हर संभव तरीके से नीचा दिखाने का प्रयास किया। बाबा साहब को चुनाव जीतने से रोकने, मंत्रिमंडल से बाहर रखने और उनकी नीतियों को लागू करने में बाधा डालने के प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को उनकी योग्यता के अनुसार विभाग तक नहीं दिया गया।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बाबा साहब के त्यागपत्र को दबाकर नेहरू सरकार की असलियत छिपाने की कोशिश करती रही। बाबा साहब ने अपने त्यागपत्र में लिखा था कि उन्हें स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया गया और नेहरू सरकार केवल मुस्लिम समुदाय के हितों पर ध्यान केंद्रित करती रही।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को संविधान सभा का सदस्य बनने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें 1952 और 1954 के चुनावों में हरवाया और अपने शासनकाल में उन्हें भारत रत्न तक नहीं दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि भाजपा सरकार ने बाबा साहब की स्मृति को संरक्षित करने के लिए 'पंच तीर्थ' की स्थापना की, जबकि कांग्रेस ने उनके नाम पर कोई स्मारक बनाने की अनुमति तक नहीं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के योगदान को सम्मानित करते हुए लंदन, नागपुर, दिल्ली, और मुंबई में उनके स्मारक बनाए।
जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब बाबा साहब के नाम पर झूठा प्रेम दिखा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस से माफी मांगने और दिखावटी राजनीति बंद करने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला