जंगल से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद

चतरा, 20 मार्च (हि.स.)। राजपुर पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के पथेल जंगल से एक अधेड़ व्यक्ति का लावारिस हालत में शव बरामद किया है। शव की पहचान बिहार के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के विहगी गांव निवासी हरिहर सिंह भोक्ता 55 वर्ष के रूप में हुई है। बरामद की गई शव पूरी तरह गल चुका है और शव से काफी दुर्गंध आ रही है।

गौरतलब है कि पथेल गांव के कुछ ग्रामीण नदी में मछली मारने गए गए थे। मछली पकड़ते कुछ दूर सुनसान जगह पर पहुंचे जहां एक झाड़ी में आदमी का शव देखा गया। जिससे बदबू आ रही थी। शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ पथेल गांव स्थित पीओ पर पहुंचे। जहां पूरी तरह जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर राजपुर थाना लाया गया। गुरुवार को थाना प्रभारी ने पोस्मार्टम हेतु चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से शव को हजारीबाग सदर अस्पताल लाकर रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त था और उसके गले में रस्सी बांधी हुई मिली। प्रथमदृष्टया मृतक स्वयं गले में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल यूडी का मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर