हिसार : लुवास के नवनियुक्त कुलपति से मिला संयुक्त शिष्टमंडल, नियुक्ति पर दी बधाई
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
का संयुक्त शिष्टमंडल लुवास के नवनियुक्त कुलपति डॉ. नरेश जिंदल से मिला। इसमें एग्रीकल्चर
युनिवर्सिटी नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन, अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी संघ व सफाई
कर्मचारी संघ ने लाला लाजपत राय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति डॉ.
नरेश जिंदल को पदभार ग्रहण करने पर उन्हें कार्यालय में जाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं।
सभी यूनियनों के प्रधान, महासचिव व समस्त कार्यकारिणी
ने गुरुवार को कुलपति का स्वागत किया और आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। सभी यूनियनों
ने संयुक्त रूप से कुलपति के साथ सदैव हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस अवसर
पर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन के प्रधान सुनील कुमार, महासचिव
राजकुमार गंगवानी, उपप्रधान महेंद्र खुराना, सचिव वीरपाल, सुनील पंडित, संजय, संदीप,
अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ, जनजाति के प्रधान मनोज कुमार, महासचिव नवीन सभ्रवाल, डॉ.
राजेंद्र कुमार, सफाई कर्मचारी संघ के प्रधान कालूराम व महासचिव चन्द्रबोस आदि उपस्थित
थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर