
कोकराझार (असम), 26 मार्च (हि.स.)।सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम की टीम ने आज कोकराझार जिले के फकीराग्राम नगर पालिका बोर्ड के जूनियर इंजीनियर नेकिबुज जामान को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जामान पर आरोप है कि वह एक दुकान के नवीनीकरण की अनुमति देने के बदले में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इस संबंध में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने आज एक जाल बिछाया और जामान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की रकम को जब्त कर सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा