अमेरिका से डिपोर्ट किए 33 हरियाणा वासियाें में 11 कैथल निवासी
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
![](/Content/PostImages/ffe7fed056a2c72e90bcb5381766305b_882889569.jpg)
कैथल, 5 फ़रवरी (हि.स.)। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोगों में से कैथल जिले के सबसे अधिक 11 लोग शामिल हैं। यह सभी लोग डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे। डिपोर्ट किए गए लोगों में गांव खेड़ी साकरा की एक महिला ओमी देवी भी शामिल है। अधिकतर लोग ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं और रोजगार की तलाश में अमेरिका गए थे। इनमें से भी अधिकतर ने अपनी खेती की जमीन बीच कर अमेरिका में पैसा कमाने का सपना देखा था। इन लोगों को वीजा नियमों के उल्लंघन और अवैध प्रवास के कारण डिपोर्ट किया गया है। गांव अटैला निवासी अमन के परिजनों ने बताया कि अमन पांच महीने पहले अमेरिका गया था। वहां जाने के बाद अमेरिका की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तब से वह शरणार्थी था। करीब पांच माह बाद उसे वहां से अब डिपोर्ट कर दिया गया है। अमन के पिता कृष्ण ने बताया कि उन्होंने अमन को विदेश भेजने के लिए करीब 35 लाख रुपए में बातचीत की थी। उनमें से कुछ राशि दे भी दी थी। बाकी राशि ठीक-ठाक पहुंचाने के बाद देने की बात हुई थी। उन्होंने यह राशि अपने रिश्तेदारों, जानकारों व भाईचारे से इकट्ठे करके अमन को विदेश भेजने का प्रयास किया था। परिवार को उम्मीद थी कि वहां पहुंचने के बाद अमन अच्छी कमाई करेगा। जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, लेकिन अब उनके अरमान धरे रह गए। कैथल के डीएसपी वीरभान ने बताया कि अभी तक डिपोर्ट किए गए लोगों की आधिकारिक सूची सरकार या उच्च अधिकारियों से प्राप्त नहीं हुई है। सूची मिलते ही सभी व्यक्तियों के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी और यदि किसी की आपराधिक पृष्ठभूमि पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कैथल के इन लोगों को किया गया अमेरिका से डिपोर्टअमेरिका से रिपोर्ट किए जाने वाले 11 लोगों में कैथल के गांव प्योदा के अभिषेक,गांव धुंधरेहड़ी शाहील, कैथल शहर के जितेश वालिया, गांव अटेला के अमन कुमार,गांव खेड़ी साकरा की ओमी देवी,गांव कसान का अंकित, गांव मटौर का सुशील, कैथल शहर का रमेश, गांव अरनौली का गुरप्रीत गांव काकौत का प्रिंस और गांव श्योमाजरा का मनदीप शामिल है।सुरजेवाला बोले: संदीप की दास्तां झकझोर देने वालीसांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि 2023 में अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर से गए और अब डिपोर्ट हुए संदीप की दास्तां झकझोर देने वाली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भी अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने लिखा- 2023 में अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर से गए और अब डिपोर्ट हुए संदीप की दास्तां झकझोर देने वाली है। उसे काम करने के लिए अमेरिका में टेंपररी वीजा दिया गया। जब संदीप अपने केस की सुनवाई के लिए इमिग्रेशन दफ्तर पहुंचा तो उसे वहां से गिरफ्तार करके डिटेंशन सेंटर में रखा गया और 1 फरवरी को डिपोर्ट कर दिया। अमेरिका जाने के लिए संदीप के परिवार ने अपनी 2 एकड़ जमीन बेचकर 42 लाख रुपए एजेंट को दिए। उन्होंने आगे लिखा कि हरियाणा में बेरोजगारी के चलते हर दिन ऐसी खबरें आती हैं। पलायन की यह पीड़ा पूरे हरियाणा को है, पर भाजपा की डबल इंजन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। भाजपा राज में हमारे होनहार नौजवान बेरोजगारी के कोल्हू में पीसे जा रहे हैं । उनके सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज