कैथल के युवक की अमेरिका में माैत, परिजनाें ने शव भारत लाने की लगाई गुहार
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
कैथल, 9 जनवरी (हि.स.)। कैथल के रहने वाले एक युवक की अमेरिका के टेक्सास में सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने कैथल की डीसी प्रीति से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। इस संबंध में एसपी को प्रार्थना पत्र देकर शव को कैथल लाने के लिए सहायता मांगी है। गुरुवार को एसपी राजेश कालिया को लिखे पत्र आरके पुरम निवासी गौरव मदान ने कहा है कि उन्होंने लाखों रुपए खर्च कर भाई सक्षम को विदेश भेजा था। अब उनके पास इतनी रकम नहीं है कि वह अमेरिका से सबको कैथल ला सके।
शव को लाने के लिए पुलिस और प्रशासन उनकी मदद करें। उसने बताया कि उसका भाई सक्षम छह जनवरी शाम को साइकिल पर ड्यूटी जा रहा था। जैसे ही उसने ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी साइकिल रोकी तो पीछे से आ रहे एक गाड़ी चालक ने साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में घायल सक्षम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सक्षम अमेरिका में एक स्टोर पर नौकरी करता था।
उसकी करीब एक माह पहले ही नौकरी मिली थी। उसे चार माह खाली रहना पड़ा था। परिजनों ने बताया कि सक्षम को उन्होंने लाखों रुपये लगाकर अमेरिका भेजा था। सक्षम इससे पहले कैथल में रहकर सर्विस सेंटर, रेफ्रिजरेटर और एसी रिपेयर का काम करता था। लंबे समय से यहां पर कोई बेहतरीन काम कर रहा था। रोजगार के लिए ही वह विदेश गया था। वह विदेश गया और वहां पर उसने काम अच्छे से सेटल भी किया, लेकिन परिवार वालों को पता नहीं था कि उन्हें यह दुखद खबर मिल जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज