धर्मशाला महाविद्यालय की ओएसए 16 मार्च की करेगी सम्मान समारोह का आयोजन
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

धर्मशाला, 09 मार्च (हि.स.)।
धर्मशाला के ऐतिहासिक राजकीय महाविद्यालय में आगामी 16 मार्च को ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (ओएसए) द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किये जाने वाले लिगेसी अवार्ड्स-25 समारोह में संस्थान की समृद्ध विरासत और उसके पूर्व छात्रों के योगदान को सम्मानित करने का एक प्रयास है। इस समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पठानिया उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे से होगा। इस आयोजन के दौरान विभिन्न श्रेणियों में पंडित गोमती प्रसाद गोल्ड मेडल, मियां राज सिंह सनार्क अवार्ड, ओंकार राशिम सृजन अवार्ड, श्री जे.एन. शर्मा मेमोरियल एजुकेशन अवार्ड, श्री अमृतलाल पुरी स्मृति अवार्ड, श्रीमती तारा पुरी स्मृति अवार्ड, श्री परशुराम स्मृति अवार्ड, स्मृति पद्मा सिंह स्मृति अवार्ड, ओएसए अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड, श्री दुर्गा दास गांधी मेमोरियल अवार्ड, श्रीमती रामारानी गांधी मेमोरियल अवार्ड, प्रोफेसर पी.एस. मिश्रा मेमोरियल अवार्ड, श्री दीपक थापा मेमोरियल अवार्ड, स्मृति शकुंतला जयकारिया स्मृति अवार्ड, कमांडेंट बी.एस. जयकारिया स्मृति अवार्ड सहित कई पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। यह आयोजन उन पूर्व छात्रों को सम्मानित करने के लिए किया जा रहा है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर कॉलेज और समाज का नाम रोशन किया है।
ओएसए के अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) करतार सिंह ने सभी पूर्व छात्रों और शिक्षकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है, ताकि मिलकर इस स्मरणीय अवसर को सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि यह समारोह सिर्फ एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि पुरानी यादों को ताज़ा करने और कॉलेज परिवार को फिर से एकजुट करने का एक सुनहरा अवसर है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया