उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु 25 मार्च तक सहमति पत्र भेजें स्कूल

धर्मशाला, 04 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2025 में संचालित करवाई जा रही विभिन्न कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित विविध विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु मुख्य परीक्षक व उप परीक्षक की नियुक्ति के लिये सहमति पत्र आमंत्रित किये हैं। बोर्ड ने इसका लिंक सम्बन्धित स्कूल की यूजर आईडी में उपलब्ध करवा दिया है।

बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड नियमानुसार मुख्य परीक्षक के लिये सम्बन्धित विषय में कम से कम 10 वर्ष एवं उप परीक्षक के लिये कम से कम 3 वर्ष (बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त निजि स्कूलों के अध्यापकों के लिये कम से कम 4 वर्ष) का नियमित शिक्षण अनुभव आवश्यक है। माध्यमिक शिक्षा कोड-2012 में निहित संख्या 2.20 में संशोधन करते हुए बोर्ड सेवाओं को सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी अध्यापकों के लिये अनिवार्य कर दिया गया है। बोर्ड सचिव ने प्रदेश के समस्त स्कूल प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि वे 25 मार्च 2025 तक अपने अधीनस्थ प्राध्यापकों/अध्यापकों के सहमति पत्र बोर्ड वेबसाईट के माध्यम से आनलाईन अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर