बीएचईएल ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

हरिद्वार, 4 मार्च (हि.स.)। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा काटे गए बेहद पुराने एवं जर्जर पेड़ों के स्थान पर नए पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया गया है। हरिद्वार इकाई के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार के दिशा-निर्देशन में बीएचईएल उपनगरी के नगर प्रशासक संजय पंवार ने मंगलवार को इस अभियान का शुभारम्भ किया। उनके नेतृत्व में नगर प्रशासन विभाग तथा वन विभाग हरिद्वार रेंज के कर्मचारियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के उच्च प्रबंधन का संदेश सभी के साथ साझा करते हुए संजय पंवार ने कहा कि हरित बीएचईएल पहल के अंतगर्त किया जा रहा ये वृक्षारोपण, प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि आज पेड़ लगाकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा कल सुनिश्चित कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत बीएचईएल मध्य मार्ग पर 600 से भी अधिक विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर