राजगढ़ में भी दिखा अधिवक्ताओं की हड़ताल का असर

नाहन, 05 मार्च (हि.स.)। अधिवक्ताओं की हड़ताल का असर आज राजगढ़ में दिखने को मिला। यहाँ अदालत परिसर में आज अधिवक्ताओं ने नारेबाजी राजगढ़ में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक-2025 के विरोध में अदालत से संबंधित कार्यों का आज भी बहिष्कार किया। यह बहिष्कार 6 मार्च तक जारी रहेगा।

इस बार एसोसिएशन राजगढ़ के महासचिव अभिषेक शर्मा ने प्रेस को जारी ब्यान में कहा कि इस विधेयक को तुरंत वापस लिया जाये क्योंकि इससे न केवल बार काउंसिल की स्वायत्तता प्रभावित होगी, बल्कि अधिवक्ताओं का स्वतंत्र और निर्भीक होकर कार्य करना भी कठिन होगा। अधिवक्ताओं ने केंद्रीय कानून मंत्रालय के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में न्यायालय के बाहर राजगढ़ इकाई के अध्यक्ष रणजोत ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया और अदालत से संबंधित सभी कार्यों का बहिष्कार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर