सीयू में नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत, विद्यार्थियों को किया प्रेरित
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
धर्मशाला, 03 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर में डॉ अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के नवप्रवेशी छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा और विशिष्ट अतिथि स्वाति वालिया एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील ठाकुर रहे। सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके बाद केंद्र के समन्यवक और अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस केंद्र में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया और उम्मीद जताई कि विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। वहीं उन्होंने पिछले बैच की उपलब्धियों की चर्चा की और नव प्रवेशित छात्रों के प्रशिक्षण की रूपरेखा पर अपनी बात रखी।
गौरतलब है कि इस सत्र 2024-25 में कुल 100 छात्रों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया गया है। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि स्वाति वालिया जिनका चयन हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि संघर्ष चाहे जितना बड़ा हो, हमे अपना धैर्य नहीं छोड़ना चाहिए. यह धैर्य ही है, जो आपको सफ़लता के शिखर पर ले जाता है। इस मौके पर उन्होंने सफलता के टिप्स भी विद्यार्थियों के साथ साझा किए।
वहीं मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा का उद्बोधन प्रेरणा और ऊर्जा से भरा हुआ रहा। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नव प्रवेशित छात्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से फ्री वाई-फाई, पुस्तकालय और पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। विश्वविद्यालय हमेशा से प्रयासरत रहा है कि विद्यार्थी अपने सपनों का साकार करें। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील ठाकुर ने अपने संबोधन के माध्यम से छात्रों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि संघर्ष के बाद मिली कामयाबी छात्र के जीवन में बड़ा बदलाव लाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया