देश भर में 1337 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चुना गया : केंद्रीय रेल मंत्री

धर्मशाला, 20 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि देश में 1337 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चुना गया है। केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी लोक सभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज द्वारा संसद में पूछे गए एक सवाल के जबाव में दी।

उन्होंने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगजनों को सहज बनाने के लिए सुगम्य भारत मिशन के अंतर्गत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं जिसके अन्तर्गत एंट्रैन्स रैंप, पार्किंग सुविधा, कम ऊंचाई के टिकट काउंटर/सहायता बूथ, टॉयलेट, पीने के पानी की सुविधा, सब वे, रैंप/लिफ्ट की सुविधा के साथ फुट ओवर ब्रिज, ब्रैले में साइनेज़ और स्पर्शी रास्ते बनाये गए हैं।

उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों को दीर्घकालीन तौर पर निरन्तर रूप में विकसित किया जाता है जिसके अन्तर्गत मास्टर प्लान तैयार करके रेलवे स्टेशनों, सर्क्युलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, टॉयलेट, लिफ्ट्स, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज आदि आधुनिक सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर