पंजाब किंग्स की टीम का पांच दिवसीय अभ्यास सत्र सम्पन्न, शुक्रवार को वापिस लौटेंगे खिलाड़ी
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

धर्मशाला, 06 मार्च (हि.स.)।
आईपीएल की तैयारियों के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने धर्मशाला स्टेडियम में पांच दिनों के अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहाया है। वीरवार को अभ्यास के अंतिम व पांचवें दिन खिलाड़ियों ने मैदान और नेट में ज़मकर अभ्यास किया। साथ ही खिलाड़ियों ने इस दौरान धर्मशाला व मैक्लोडगंज की वादियों में गुपचुत तरीके से घूमने फिरने का भी आंनद लिया। पांच दिवसीय अभ्यास सत्र के बाद अब अधिकतर खिलाड़ी शुक्रवार को धर्मशाला से वापिस लौट जाएंगे।
एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वीरवार को पंजाब किंग्स की टीम प्रैक्टिस के लिए उतरी। पंजाब के खिलाड़ी आईपीएल मैचों से पूर्व अपने होम ग्राउंड धर्मशाला में तैयारियों के लिए पांच दिवसीय अभ्यास सत्र के लिए यहां पंहुचे थे। टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह सहित 11 सदस्य कड़ी ट्रेनिंग में भाग लिया। धर्मशाला स्टेडियम में स्टार क्रिकेटरों को देखने के लिए प्रशंसक भी पहुंच रहे हैं।
उधर, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला में खेले जाने वाले तीन मैचों से यहां के पर्यटन को नए पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पांच दिवसीय अभ्यास के बाद शुक्रवार को रवाना हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया