प्रदेश में एससी-एसटी सब प्लान के लिए बनाया जाए विशेष एक्ट : धर्मपाल चंद्रा

धर्मशाला, 05 मार्च (हि.स.)।

हिमाचल प्रदेश में एससी-एसटी सब प्लान के लिए विशेष एक्ट बनाया जाए, जिससे कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार बजट का आवंटन हो। आवंटित बजट की सौ फीसदी राशि एससी-एसटी वर्ग के विकास पर खर्च की जाए। यह बात धर्मपाल चंद्रा व सुखदेव प्रेमी ने बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी सब प्लान के लिए विशेष एक्ट बनाने की मांग को लेकर दो वर्ष से अभियान चलाया गया है। इसको लेकर पिछले वर्ष शीत सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भी मिले थे, लेकिन यदि सरकार इस पर कार्य कर रही है तो वो बहुत धीमा है।

उन्होंने कहा कि देश के 5 राज्यों में एससी-एसटी सब प्लान के लिए विशेष एक्ट बनाया गया है, जहां एससी व एसटी वर्ग को सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के विकास के लिए स्वीकृत होने वाला बजट इस वर्ग के सामाजिक व आर्थिक विकास पर खर्च न होकर डायवर्ट किया जा रहा है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने एससी-एसटी सब प्लान के लिए विशेष एक्ट बनाने की बात अपने घोषणा पत्र में कही थी, ऐसे में उन्हें याद दिलाया जा रहा है कि हिमाचल में उनकी सरकार है तो फिर एक्ट बनाने में देरी क्यों की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एक्ट की मांग को लेकर बजट सत्र तक इंतजार किया जाएगा, इसमें सरकार द्वारा गौर नहीं किया जाता है तो इसके बाद विधानसभा, जिला व प्रदेश स्तर पर कमिटियां बनाई जाएंगी और गांवों की यात्राएं की जाएंगी। प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन करके एससी-एसटी सब प्लान के लिए विशेष एक्ट बनाने की आवाज को बुलंद किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर