
पानीपत, 15 मार्च (हि.स.)। पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत हो गई। हादसे में घर की बड़ी बेटी को भी करंट लगा, लेकिन वह बच गई।
बड़ी बेटी ने बताया कि उसके पिता निर्माणाधीन मकान में दूसरी मंजिल पर लोहे के गाडर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान गाडर बाहर से गुजर रही बिजली की तारों को छू गया। जिससे पिता को करंट लग गया। यह देख पिता को बचाने आई 13 वर्षीय बेटी भी इसकी चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पिता-पुत्री को बचाने आई बड़ी बेटी तो उसे भी करंट लग गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 47 वर्षीय मोहम्मद वसीउद्दीन और 13 वर्षीय नेहा के रूप में हुई है। लोगों का कहना है पिता अपने निर्माणाधीन मकान में दूसरी मंजिल पर लोहे का गार्डर लेकर चढ़ रहा था। इस दौरान गार्डर घर के बाहर से गुजर रही बिजली की लाइन को छू गया, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक पांच बच्चों का पिता था। वह अपने बेटे की शादी के लिए मकान तैयार कर रहा था, जिसकी तीन महीने बाद शादी थी।
करीब तीन साल पहले यह प्लॉट खरीदा था। जिसमें एक पोर्शन वह बड़े बेटे की शादी के वक्त करीब एक साल पहले बना चुके थे। अब उनके दूसरे बेटे की शादी है। जुलाई माह में शादी होनी है। इसी को देखते हुए दूसरे हिस्से को बनाया जा रहा था। जहां यह हादसा हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा