करुणामूलक संघ का कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा, आंदोलन की चेतावनी

शिमला, 8 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में करुणामूलक संघ ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। संघ की उपाध्यक्ष बॉबी शुर्टा ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने करुणामूलक आधार पर नौकरी देने के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आए दो साल से अधिक समय बीतने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

432 दिन तक अनशन, फिर भी खाली हाथ

बॉबी शुर्टा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि करुणामूलक परिवारों की मांगों को लेकर उन्होंने 432 दिनों तक लंबा अनशन किया लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि इतना लंबा अनशन तो किसानों के आंदोलन में भी नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में करीब 3,234 करुणामूलक परिवारों के मामले पेंडिंग हैं, जिनमें से कई लोग सालों से सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

पूर्व भाजपा सरकार पर भी अनदेखी के आरोप

बॉबी शुर्टा ने कहा कि न केवल कांग्रेस सरकार बल्कि इससे पहले भाजपा सरकार ने भी करुणामूलक परिवारों की अनदेखी की थी। उन्होंने कहा कि हर सरकार चुनावी मंच से आश्वासन देती है लेकिन जब सत्ता में आती है तो अपने वादों को भूल जाती है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को याद दिलाया कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्थायी नीति बनाने और करुणामूलक आधार पर नौकरी देने की गारंटी दी थी, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद वे चुप्पी साधे बैठे हैं।

उप-मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप

संघ की उपाध्यक्ष ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर भी सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के समय हर मंच से करुणामूलक परिवारों के हक में नीतियां बनाने की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि करुणामूलक परिवारों ने विपरीत परिस्थितियों में भी सरकार को सेवाएं दी हैं लेकिन सरकार उनके अधिकारों को नकार रही है।

संघ ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

बॉबी शुर्टा ने साफ कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द करुणामूलक मामलों का समाधान नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केवल नौकरी की मांग नहीं बल्कि अधिकार और स्वाभिमान की लड़ाई है जिसे करुणामूलक संघ हर हाल में लड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर