सार्वजनिक स्थान व मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा न करें : पुलिस अधीक्षक नगर

मुरादाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज के मद्देनजर अलविदा की नमाज को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। नमाजी सार्वजनिक स्थान व मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा न करें।

पुलिस अधीक्षक नगर ने आगे बताया कि नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद के अलावा अन्य स्थानों पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। एसपी सिटी ने आगे बताया कि जुमा अलविदा की नमाज को लेकर आज रिहर्सल कर ली गई है। ड्यूटी पर सभी पुलिसकर्मी व अधिकारी समय से तैनात रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर