कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 15वीं बैठक आयोजित
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

कटिहार, 05 मार्च (हि.स.)। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के निदेशक प्रसार शिक्षा की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार के प्रशिक्षण कक्ष में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 15वीं बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भोला पासवानी शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णियां के अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार महतो ने किया।
बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. राजीव सिंह ने प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने समेकित कृषि प्रणाली, नैनो यूरिया एवं समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर कार्य करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों ने अपने विचार व्यक्त किए और कृषि विकास के लिए सुझाव दिए। ईफको के मार्केटिंग मैनेजर पियुष कुमार ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के संबंध में अपने सुझाव दिए। कृषि वैज्ञानिक डाॅ. नरेन्द्र शर्मा ने कृषि विपणन संबंधी सुझाव दिये। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह