आआपा की हार पर कुमार विश्वास का तंज, कहा- कार्यकर्ताओं ने जिस भी लालच में केजरीवाल को समर्थन दिया अब उससे बाहर निकलें

नई दिल्ली, 8 फ़रवरी (हि.स.)। अन्ना आंदोलन से अरविंद केजरीवाल का साथ निभाने और बाद में आम आदमी पार्टी (आआपा) से जुड़े रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर पार्टी को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रति बेहद कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा है कि उनके प्रति उन्हें कोई संवेदना नहीं है।

कवि एवं कथावाचक कुमार विश्वास ने शनिवार को एक वीडियो बयान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पार्टी को छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिस भी लालच में केजरीवाल को समर्थन दिया, वे अब उससे बाहर निकलें।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने मित्रों की पीठ में छुरा घोंपा, अपने गुरु को धोखा दिया और अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने वाली महिलाओं को अपने घर बुलाकर पिटवाया।

अपनी पत्नी के व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि राजनीति से विरत रहने वाली उनकी पत्नी की आंखों में जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हारते देख आंसू आए हैं। उन्होंने सिसोदिया को कहा था कि अहंकार नहीं करना चाहिए। समय सदा एक जैसा नहीं रहता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा दिल्ली की जनता को 10 सालों के कुशासन से मुक्ति दिलाकर अच्छा शासन देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर